Opposition parties raised voice against CJI Deepak Mishra and submitted the impeachment notice . In the recent meeting, Congress along with the other parties discussed on the present situation of the country and strategies made to target the central government. <br /> <br />सीजेआई के खिलाफ कांग्रेस समेत कई और पार्टियों ने एकजुट हो सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर ली है । महाभियोग प्रस्ताव के साथ ही विपक्ष ने देश की वर्तमान स्थिति पर भी चर्चा की और सरकार को चौतरफा घेरने की रणनीति बनाई । इस वीडियो में देखें किस तरह सरकार को घेरने और सीजेआई के खिलाफ रणनीति बनाई गई ।